Darbhanga International Stadium (दरभंगा में अंतराष्ट्रीय स्टेडियम) बनाने की मांग आरम्भ हुई।

darbhanga-international-stadium

खेल प्रेमियों के लिए दरभंगा में अंतराष्ट्रीय स्टेडियम (Darbhanga International Stadium) बनाने की मांग आरम्भ हो गयी है। यहाँ से राष्ट्रीय स्तर तक अपने खेल में पारंगत होने का लोहा मनवाने में खिलाड़ियों कोई चूक नहीं कि है। दरभंगा अथवा मिथिलांचल के खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुझान देखते हुए सांसद ने केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री जो कि अभी स्वतंत्र प्रभार में है श्री किरण रिजिजू से मुलाकात की है।

उत्तर बिहार एवं मिथिलांचल का प्रमुख केन्द्र दरभंगा

आपको जानकर खुशी होगी कि केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर उनसे दरभंगा में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण हो इसकी मांग की है, जिसमें समस्त खेलों का आयोजन कराया जा सके, वहीं यह बताया गया कि दरभंगा, मिथिला एवं उत्तर बिहार का प्रमुख केन्द्र है। दरभंगा में 2 विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट, डीएमसीएच, एयरफोर्स स्टेशन, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, तारामंडल, प्रस्तावित एम्स एवं आईटी पार्क जैसे महत्वपूर्ण संस्थान है।

मिथिलांचल के खिलाड़ी को मिलेगा अवसर

अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बन जाने से मिथिलांचल और आस पास  के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का भरपूर अवसर मिलेगा। जिससे दरभंगा को राष्ट्र में अलग पहचान मिलेगी, साथ ही युवाओं में आगे बढ़ने तथा देश के खेल में अपना योगदान देने का भी मौका मिलेगा। यहां के युवाओं में आगे बढ़ने का जज्बा अत्यंत चरम पर है, जिसका उदाहरण भी कई बार दें चुके हैं। दरभंगा में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण हो जाने के बाद देश के अन्य शहरों की तरह यहां के युवाओं को खेल में समान अवसर मिलेगा तथा उनकी अपनी प्रतिभा एवं क्षमता भी विकसित होगी।

ट्रेंडिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अभी कोनसे स्टेडियम में खेलते है दरभंगा के दिग्गज खिलाड़ी

darbhanga-international-stadium-bihar

आप को जानकर खुशी मिलेगी की दरभंगा के दिग्गज खिलाड़ी वहीं अपना प्रयास करते हैं, जहाँ आप और आपके जान पहचान के बच्चे और युवा वर्ग खेला करते है। आम तौर  पर दरभंगा में पोलो फील्ड (Polo Field) और दरभंगा राज का खेल मैदान प्रमुख है। किंतु ऐसे सभी जगह जहाँ भी खेलने उपयुक्त जगह हो वहाँ ही धुरंधर खिलाड़ी अड्डा जमा लेते है। 

#news9bihar प्रतिदिन बिहार की सम्पूर्ण जानकारी आप लोगो के लिए साझा करता रहता है, जिसे आप आसानी से फॉलो कर पढ़ सकते है।


0/Post a Comment/Comments

Stay Connected