दरभंगा से पुणे एवं हैदराबाद की फ्लाइट टिकट बुकिंग शुरू!

दरभंगा से पुणे एवं हैदराबाद के उड़ान को लेकर बुकिंग की शुरुआत हो गई है। बता दें कि यहां से जल्द ही यात्रियों को इसके लिए हवाई उड़ान की सुविधा उपलब्ध होगी। विमानन कंपनी Spicejet ने दरभंगा एयरपोर्ट पर एप्रन का निर्माण होने के बाद इन दोनों रूट पर हवाई उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, परन्तु पुणे एवं हैदराबाद के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।

Flight darbhanga to pune

जल्द ही दोनों रूटों पर हवाई उड़ान

मालूम हो कि स्पाइसजेट एयरलाइंस ने फरवरी से ही पुणे एवं हैदराबाद के लिए विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन एयरपोर्ट पर कुछ खामियां को लेकर अगले तिथि तक टाल दिया गया था। वहीं अब 7 मार्च से इन दोनों शहरों के लिए हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी। यात्रियों को इन दोनों मार्गों पर विमान की सेवा उपलब्ध होने से राहत मिलेगी। इसके साथ ही अन्य रूटों पर विमान सेवा शुरू करने की भी पहल तेज हैं।

शेड्यूल एवं किराए की विस्तृत जानकारी

पुणे एवं हैदराबाद की फ्लाइट शेड्यूल और किराए का विवरण इस प्रकार है-

दरभंगा से पुणे जाने वाली विमान सुबह 10.20 में टेक आॅफ करेगी। वहीं हैदराबाद के लिए शाम 04.40 में उड़ान भरेगी। वापसी के क्रम में पुणे से दरभंगा के लिए पहली फ्लाइट दोपहर 01.25 में उड़ान भरेगी, तो हैदराबाद से दरभंगा की फ्लाइट सुबह 07.35 में टेक आॅफ करेगी।

मिथिलांचल समेत यहां के लोगों की दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा

दरभंगा से पुणे की फ्लाइट टिकट 5400 रूपए, वहीं पुणे से दरभंगा के लिए 5400 ही किराया हैं। दरभंगा से हैदराबाद की फ्लाइट टिकट लगभग 3900 रूपए तो वहीं हैदराबाद से दरभंगा का किराया 4000 रूपये हैं। मालूम हो कि दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा को लेकर केवल मिथिलांचल ही नहीं, वरन् सीमांचल, तिरहुत, नेपाल के तराई क्षेत्र समेत अन्य जिलें से भी लोग पहुंचते हैं।

#news9bihar प्रतिदिन बिहार की सम्पूर्ण जानकारी आप लोगो के लिए साझा करता रहता है, जिसे आप आसानी से फॉलो कर पढ़ सकते है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Connected